🟧 JANGID SAMAJ PRESENTS 🟧 🎓 "उड़ान" (एक दिवसीय कार्यशाला/सेमिनार) 🌟 करियर गाइडेंस कार्यक्रम 🌟 (केवल विद्यार्थी वर्ग को समर्पित विशेष आयोजन) 📅 तारीख: 22 जून 2025, रविवार 📍 स्थान: श्री विश्वकर्मा मंदिर, जवाली, जिला - पाली 📢 सम्मानित समाज बंधुओं, जांगिड़ समाज की ओर से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु एक महत्वपूर्ण पहल — "उड़ान" — एक ऐसा मंच जहाँ विद्यार्थियों को मिलेगा: ✅ करियर चयन पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन ✅ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के टिप्स ✅ विषय चयन की सही दिशा ✅ प्रेरणादायक वक्ताओं के अनुभव और सुझाव ✅ प्रश्नोत्तर सत्र – जहां विद्यार्थी खुलकर अपने सवाल पूछ सकेंगे 🧠 यह सेमिनार विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और उन्हें सही दिशा में उड़ान भरने की प्रेरणा देगा। 👨🏫 कार्यक्रम का संचालन: जांगिड़ समाज की विशेषज्ञ टीम द्वारा 👥 कार्यक्रम संयोजक: 🔸 समस्त जांगिड़ ब्राह्मण समाज 🛠 आयोजक: 🔸 जांगिड़ नवयुवक विकास समिति, जवाली (जिला - पाली) 🙏 निवेदक: 🔸 विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति, जवाली 🎯 सभी विद्यार्थियों से निवेदन है कि इस महत्वपूर्...