श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज चेन्नई की आम सभा सम्पन्न, समाज विकास पर हुई चर्चा
चेन्नई, 29 नवंबर (शनिवार): श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज चेन्नई द्वारा विश्वकर्मा मंदिर में एक आम सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में समाज के कल्याण एवं भविष्य में भवन विस्तार को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।
सभा में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, प्रदेशसभा तमिलनाडु के प्रदेशाध्यक्ष गोपालकृष्ण मांकड़, पूर्व अध्यक्ष चोखाराम मांकड़, देवाराम देपड़ा, चेन्नई जांगिड़ समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल मांकड़, पूर्व सचिव ओमप्रकाश आसलिया, सचिव महेंद्र बुढ़ल, कोषाध्यक्ष हीरालाल जोहड़, उपाध्यक्ष हमीराराम कुलरिया, लोकेश बोदलिया, प्रमोद पंवार, वागेश छड़ियां, राजेश छड़िया, दिलीप इंद्राणिया सहित समाज के कई प्रमुख सदस्य एवं समाज बंधु उपस्थित रहे।
इस बैठक में समाज के हित में विभिन्न योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें शिक्षा, रोजगार, सामुदायिक विकास और भवन विस्तार से जुड़े प्रस्तावों को समर्थन मिला। बैठक में समाज के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और आने वाले समय में समाज की उन्नति के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया गया।
सभा के दौरान समाज के सदस्यों ने एकजुटता और सहयोग की भावना व्यक्त की, जिससे भविष्य में समाज की प्रगति और समृद्धि की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
Comments
Post a Comment