सहसचिव ललित जी बोदलिया एवं लोकेश जी शर्मा से सौजन्य भेंट, समाज के सर्वांगीण विकास पर हुआ सारगर्भित संवाद
सहसचिव ललित जी बोदलिया एवं लोकेश जी शर्मा से सौजन्य भेंट, समाज के सर्वांगीण विकास पर हुआ सारगर्भित संवाद दिनांक 23 मई शुक्रवार सहसचिव आदरणीय ललित जी बोदलिया एवं समाजसेवी लोकेश जी शर्मा से सौहार्द्रपूर्ण मुलाकात हुई, जिसमें समाज की उन्नति एवं संगठन की मजबूती को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर ललित जी बोदलिया की कुशलक्षेम भी जानी गई। दोनों महानुभावों ने समाज के उत्थान के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए, विकासात्मक योजनाओं को साकार रूप देने की प्रतिबद्धता जताई। इस महत्वपूर्ण संवाद में समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल जी, कोषाध्यक्ष हीरालाल जी तथा पूर्व सचिव प्रमोद कुमार जी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने मिलकर सामाजिक समरसता एवं प्रगति हेतु सकारात्मक पहल की आवश्यकता पर बल दिया। यह भेंट समाज के हित में एक प्रेरणादायी कदम सिद्ध होगी।