Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जांगिड़ समाज चेन्नई

Jangid news chennai

  जय श्री विश्वकर्मा! चेन्नई के श्री विश्वकर्मा मंदिर में जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा पूजा अर्चना व सामाजिक बैठक सम्पन्न चेन्नई, 27 मई (मंगलवार): अमावस्या के शुभ अवसर पर श्री विश्वकर्मा मंदिर, चेन्नई में श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना भक्तिभाव से की गई। समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल जी व अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम भावपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। पूजन उपरांत आयोजित बैठक में पूर्व सचिव प्रमोद जी पंवार सहित समाज के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान शिक्षा, स्वरोजगार, स्वास्थ्य सुविधाएं और समाज के समग्र विकास पर सार्थक चर्चा की गई। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और "जय श्री विश्वकर्मा" के जयघोष के साथ हुआ।

ओमप्रकाश जी खंडेलवाल से शिष्टाचार भेंट – जांगिड़ ब्राह्मण समाज चेन्नई के उत्थान पर की सार्थक चर्चा

  ओमप्रकाश जी खंडेलवाल से शिष्टाचार भेंट – जांगिड़ ब्राह्मण समाज चेन्नई के उत्थान पर की सार्थक चर्चा चेन्नई, 22 मई (गुरुवार) – जांगिड़ ब्राह्मण समाज चेन्नई के प्रतिनिधिमंडल ने आज समाज के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश जी खंडेलवाल से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात समाज की प्रगति, एकता एवं भावी योजनाओं पर संवाद के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण रही। प्रतिनिधिमंडल में समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल जी मांकड़, कोषाध्यक्ष हीरालाल जी जोहड़, उपाध्यक्ष हमीराराम जी कुलरिया तथा पूर्व सचिव प्रमोद जी पंवार शामिल रहे। सभी पदाधिकारियों ने ओमप्रकाश जी से आत्मीयता के साथ संवाद करते हुए समाज में चल रही गतिविधियों, चुनौतियों और आगामी योजनाओं से अवगत कराया। बैठक के दौरान समाज की शिक्षा, युवा सशक्तिकरण, सांस्कृतिक एकता तथा संगठनात्मक मजबूती पर विचार-विमर्श हुआ। ओमप्रकाश जी खंडेलवाल ने प्रतिनिधिमंडल को पूर्ण समर्थन और सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि "समाज के विकास के हर कार्य में मैं तन-मन-धन से साथ हूं।" उनकी प्रेरणादायक बातों ने प्रतिनिधियों को नई ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। यह मुलाका...

चेन्नई में पूज्य महंत श्री श्री 1008 श्री प्रतापपुरी जी महाराज का भव्य स्वागत, भजन-सत्संग में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

  29 अगस्त 2022 को चेन्नई में राजस्थान के प्रतिष्ठित तारातरा  मठ के महंत, पूज्य श्री श्री 1008 श्री प्रतापपुरी जी महाराज का भव्य स्वागत किया गया। महाराज श्री एक दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा पर चेन्नई पधारे, जहां उनका आगमन भक्तों के लिए दिव्य आनंद और आस्था का केंद्र बन गया। माधावरम स्थित देवाराम जी देपड़ा निवास पर रात्रि में भजन-सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन कलाकार श्री विशनाराम जी सुथार ने भावपूर्ण भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। उनके भजनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। इस पावन अवसर पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री साँगाराम जी जांगिड़ ने महाराज श्री का पारंपरिक विधि से स्वागत कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चेन्नईवासी शामिल हुए और उन्होंने पूज्य महाराज श्री से दर्शन कर दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा, बल्कि भक्ति, संस्कृति और समाज में एकता के संदेश को भी बल प्रदान करने वाला सिद्ध हुआ। x

श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा विश्वकर्मा मंदिर में होलिका दहन

  श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज चेन्नई  श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा विश्वकर्मा मंदिर में होलिका दहन का भव्य आयोजन  चेन्नई, 14 मार्च शुक्रवार श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज चेन्नई द्वारा 13 मार्च को विश्वकर्मा मंदिर में होलिका दहन का कार्यक्रम अत्यंत धूमधाम और विधि-विधान से संपन्न हुआ। पंडित के.पी. वैष्णव जी ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजन विधि संपन्न करवाई। जांगिड़ समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल जी माकड़ और समाज के सभी सदस्यों ने होलिका की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर परिसर में होली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया, जिसमें पुरुषों ने होली के पारंपरिक गीत गाए और गैर नृत्य किया। महिलाओं ने भी लूअर और अन्य गीत गाकर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चुटकी भर गुलाल और फूलों से होली मनाई गई। मंदिर में बच्चों के लिए धुंधोत्सव का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मांकड़, पूर्व अध्यक्ष चोखाराम मांकड़, देवाराम देपड़ा, गोविंद राम देपड़ा, ओमप्रकाश...