Skip to main content

Posts

Showing posts with the label JANGID news chennai

Jangid news chennai

  जय श्री विश्वकर्मा! चेन्नई के श्री विश्वकर्मा मंदिर में जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा पूजा अर्चना व सामाजिक बैठक सम्पन्न चेन्नई, 27 मई (मंगलवार): अमावस्या के शुभ अवसर पर श्री विश्वकर्मा मंदिर, चेन्नई में श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना भक्तिभाव से की गई। समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल जी व अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम भावपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। पूजन उपरांत आयोजित बैठक में पूर्व सचिव प्रमोद जी पंवार सहित समाज के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान शिक्षा, स्वरोजगार, स्वास्थ्य सुविधाएं और समाज के समग्र विकास पर सार्थक चर्चा की गई। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और "जय श्री विश्वकर्मा" के जयघोष के साथ हुआ।

ओमप्रकाश जी खंडेलवाल से शिष्टाचार भेंट – जांगिड़ ब्राह्मण समाज चेन्नई के उत्थान पर की सार्थक चर्चा

  ओमप्रकाश जी खंडेलवाल से शिष्टाचार भेंट – जांगिड़ ब्राह्मण समाज चेन्नई के उत्थान पर की सार्थक चर्चा चेन्नई, 22 मई (गुरुवार) – जांगिड़ ब्राह्मण समाज चेन्नई के प्रतिनिधिमंडल ने आज समाज के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश जी खंडेलवाल से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात समाज की प्रगति, एकता एवं भावी योजनाओं पर संवाद के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण रही। प्रतिनिधिमंडल में समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल जी मांकड़, कोषाध्यक्ष हीरालाल जी जोहड़, उपाध्यक्ष हमीराराम जी कुलरिया तथा पूर्व सचिव प्रमोद जी पंवार शामिल रहे। सभी पदाधिकारियों ने ओमप्रकाश जी से आत्मीयता के साथ संवाद करते हुए समाज में चल रही गतिविधियों, चुनौतियों और आगामी योजनाओं से अवगत कराया। बैठक के दौरान समाज की शिक्षा, युवा सशक्तिकरण, सांस्कृतिक एकता तथा संगठनात्मक मजबूती पर विचार-विमर्श हुआ। ओमप्रकाश जी खंडेलवाल ने प्रतिनिधिमंडल को पूर्ण समर्थन और सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि "समाज के विकास के हर कार्य में मैं तन-मन-धन से साथ हूं।" उनकी प्रेरणादायक बातों ने प्रतिनिधियों को नई ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। यह मुलाका...

सांगाराम जी जांगिड़ साहेब से शिष्टाचार भेंट

Sr जांगिड साहेब से शिष्टाचार भेंट  दिनांक 11 मई 2025, रविवार को तमिलनाडु के पूर्व पुलिस महानिदेशक आदरणीय सांगाराम जी जांगिड़ साहेब के आवास पर जांगिड़ समाज के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा शिष्टाचार भेंट की गई। इस अवसर पर IRS अधिकारी आदरणीय उमेश जी जांगिड़, तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपालकृष्ण जी मांकड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री चोखाराम जी मांकड़, कोषाध्यक्ष श्री हीरालाल जोहड़, तथा श्री सवाईराम जी उपस्थित रहे। इस सौहार्द्रपूर्ण मुलाकात के दौरान समाज के समग्र विकास, युवा पीढ़ी के उत्थान तथा संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। सभी पदाधिकारियों ने समाजहित में सामूहिक सहयोग और सकारात्मक पहल के लिए प्रतिबद्धता जताई। यह भेंट न केवल आपसी संवाद का एक सशक्त माध्यम रही, बल्कि समाज की प्रगति की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध हुई।

पाली के युवा उद्योगपति भामाशाह श्री भंवरलाल जी आसदेव का श्री विश्वकर्मा तीरथधाम बागुंडा में भव्य स्वागत, मंदिर के लिए 3.5 लाख रुपये का टीन सेट भेट

  पाली के युवा उद्योगपति भामाशाह श्री भंवरलाल जी आसदेव का श्री विश्वकर्मा तीरथधाम बागुंडा में भव्य स्वागत, मंदिर के लिए 3.5 लाख रुपये का टीन सेट भेट आज पाली जिले से पधारे युवा उद्योगपति एवं महान भामाशाह श्री भंवरलाल जी आसदेव का श्री विश्वकर्मा तीरथधाम बागुंडा में मंदिर समिति द्वारा हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। श्री आसदेव ने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं को देखकर गहरी सराहना की और श्रद्धाभाव से प्रेरित होकर लगभग ₹3,50,000 मूल्य का विशालतम लोहे का टीन शेड भेंट स्वरूप समर्पित किया। यह योगदान न केवल मंदिर परिसर को सुदृढ़ता प्रदान करेगा, बल्कि श्रद्धालुओं को भी अत्यधिक सुविधा उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही उन्होंने अपनी ओर से मंदिर में टीन सेट का रंग-रोगन, लाइटिंग व्यवस्था, पंखे, तथा आकर्षक टाइल्स फर्श जैसी अतिरिक्त सुविधाएँ भी भव्य रूप में तैयार करवाने की इच्छा जाहिर की। समिति एवं समस्त समाज की ओर से ऐसे समर्पित एवं उदार भामाशाह श्री भंवरलाल जी आसदेव को कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। उनका यह योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा।