Skip to main content

Posts

Showing posts from May 9, 2025

नेहरू पार्क में ‘चहकता घर‘ द्वारा आज घोंसलों का वितरण

    नेहरू पार्क में ‘चहकता घर‘ द्वारा आज घोंसलों का वितरण नेहरू पार्क में ‘चहकता घर‘ द्वारा आज घोंसलों का वितरण गौरेया सरंक्षण के माध्यम से प्रकृति सरंक्षण के लिये समर्पित संस्था ‘चहकता घर’ द्वारा आज दिल्ली के नेहरू पार्क में सैंकड़ांे घोंसलों का मुफ्त वितरण किया गया।  नेहरू पार्क में सुबह सात बजे से ही चहकता घर की टीम द्वारा घोंसला वितरण कार्यक्रम आरंभ कर दिया। घोंसला लेते वक्त कई नागरिकों ने विशेष रूचि दिखाई। चहकता घर की मुहीम के बारे में इसके सदस्यों से जानकारी ली और अपनी तरफ से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।  इस अवसर पर चहकता घर फाउंडेशन के अध्यक्ष आईआरएस डॉ दिनेश जांगिड, महासचिव श्री भारत भूषण, मीडिया प्रभारी श्री भवानी शकर कुमावत, कार्यकारिणी सदस्य श्री अदनान खान, श्री रजनीश, श्री तेजवीर कादियान, श्री अजय सोनी, श्री अभिषेक, श्री आशीष चौटाला, श्री सुरेश यादव, श्री रामवीर राना आदि मौजूद रहे।  फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ दिनेश जांगिड एवं महासचिव श्री भारत भूषण ने बताया कि अभी गौरेया का प्रजनन काल चल रहा है। यदि यह घोंसले हम सुरक्षित स्थान (सीधी धूप, बारिश एवं बिल्ल...