चेन्नई में जांगिड़ समाज के उत्थान को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक चेन्नई। वरिष्ठ समाजसेवी, भामाशाह एवं श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज चेन्नई के संयोजक आदरणीय रामकिशोर जी आंसलिया से जांगिड़ समाज के अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल जी मांकड़ एवं कोषाध्यक्ष श्री हीरालाल जोहड़ ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर समाज के उत्थान, संगठनात्मक विकास तथा भावी योजनाओं को लेकर विस्तृत व सकारात्मक चर्चा हुई। आदरणीय आंसलिया जी ने समाज के हर वर्ग के कल्याण हेतु हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वरोजगार, सांस्कृतिक जागरूकता और युवाओं के मार्गदर्शन के क्षेत्र में समाज को संगठित प्रयास करने की आवश्यकता है, और इसके लिए वे तन-मन-धन से समर्पित हैं। यह बैठक समाज के लिए नई ऊर्जा और दिशा देने वाली सिद्ध होगी।