Skip to main content

Posts

Showing posts from April 13, 2025

"परिंदों के लिए परिंडे" महाअभियान का शुभारंभ

"परिंदों के लिए परिंडे" महाअभियान का शुभारंभ पाली जिले में पर्यावरण संरक्षण और पक्षी कल्याण की दिशा में एक अनूठा कदम उठाते हुए जांगिड़ नवयुवक विकास समिति, जवाली द्वारा "परिंदों के लिए परिंडे" महाअभियान की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य 1111 परिंडे लगाने का है, जिससे गर्मी में पक्षियों को पानी और सुरक्षा मिल सके। इस पुनीत कार्य का शुभारंभ पाली जिला कलेक्टर श्री एल. एन. मंत्री जी के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर प्रथम 50 परिंडे कलेक्टर ऑफिस परिसर एवं आस-पास लगाए जाएंगे। हम आप सभी समाजबंधुओं और पर्यावरण प्रेमियों से विनम्र निवेदन करते हैं कि इस ऐतिहासिक और प्रेरणादायक कार्यक्रम में सादर पधारें तथा इसे सफल बनाएं। कार्यक्रम विवरण: दिनांक: 15 अप्रैल 2025 वार: मंगलवार समय: प्रातः 9:30 बजे स्थान: कलेक्टर ऑफिस, पाली विशेष निवेदन: श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति, जवाली एवं जांगिड़ नवयुवक विकास समिति, जवाली की ओर से आप सभी को हार्दिक आमंत्रण। आइए, परिंदों के लिए आश्रय बनाएं – और एक नई मिसाल कायम करे