Skip to main content

Posts

Showing posts from August 21, 2025

बच्छ बारस पर जांगिड़ नवयुवक विकास समिति ने 51 किलो लापसी का लगाया भोग

  बच्छ बारस पर जांगिड़ नवयुवक विकास समिति ने 51 किलो लापसी का लगाया भोग गौमाता सेवा व संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल, समाज में सेवा भावना का बढ़ा प्रभाव चेन्नई जांगिड़ न्यूज –हिंदू धर्म की परंपरा के अनुसार बच्छ बारस (गोवत्स द्वादशी) के पावन अवसर पर जांगिड़ नवयुवक विकास समिति (JNVS) जवाली ने 51 किलो लापसी बनाकर आस-पास विचरण करने वाली गौमाताओं को भोग लगाकर गौसेवा की मिसाल कायम की। समिति के प्रेरक सदस्यों ने बताया कि JNVS प्रतिदिन सहायता कोष से गौमाता के लिए चारा, बेल्ट व चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था करता है। इसके साथ ही समिति समय-समय पर समाजहित के अभियानों में भी अग्रणी भूमिका निभाती रही है। पूर्व में समिति द्वारा चलाए गए “परिंडे महाअभियान” व “एक पेड़ मां के नाम” जैसे अभियानों को व्यापक सराहना मिली थी। समाज के लिए प्रेरणा बना यह आयोजन समिति का कहना है कि गौसेवा सिर्फ धर्म नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और कर्तव्य है। संगठन ने समाज बंधुओं से भी आह्वान किया कि वे इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दें और आने वाली पीढ़ी के लिए एक मिसाल बनें। पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रहे उपस्थित इस सेवा कार्य में ...