Skip to main content

पाली के युवा उद्योगपति भामाशाह श्री भंवरलाल जी आसदेव का श्री विश्वकर्मा तीरथधाम बागुंडा में भव्य स्वागत, मंदिर के लिए 3.5 लाख रुपये का टीन सेट भेट

 पाली के युवा उद्योगपति भामाशाह श्री भंवरलाल जी आसदेव का श्री विश्वकर्मा तीरथधाम बागुंडा में भव्य स्वागत, मंदिर के लिए 3.5 लाख रुपये का टीन सेट भेट

Jangid news chennai



आज पाली जिले से पधारे युवा उद्योगपति एवं महान भामाशाह श्री भंवरलाल जी आसदेव का श्री विश्वकर्मा तीरथधाम बागुंडा में मंदिर समिति द्वारा हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।


श्री आसदेव ने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं को देखकर गहरी सराहना की और श्रद्धाभाव से प्रेरित होकर लगभग ₹3,50,000 मूल्य का विशालतम लोहे का टीन शेड भेंट स्वरूप समर्पित किया। यह योगदान न केवल मंदिर परिसर को सुदृढ़ता प्रदान करेगा, बल्कि श्रद्धालुओं को भी अत्यधिक सुविधा उपलब्ध कराएगा।


इसके साथ ही उन्होंने अपनी ओर से मंदिर में टीन सेट का रंग-रोगन, लाइटिंग व्यवस्था, पंखे, तथा आकर्षक टाइल्स फर्श जैसी अतिरिक्त सुविधाएँ भी भव्य रूप में तैयार करवाने की इच्छा जाहिर की।


समिति एवं समस्त समाज की ओर से ऐसे समर्पित एवं उदार भामाशाह श्री भंवरलाल जी आसदेव को कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। उनका यह योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा।

Comments