Skip to main content

चेन्नई में पूज्य महंत श्री श्री 1008 श्री प्रतापपुरी जी महाराज का भव्य स्वागत, भजन-सत्संग में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़











 





Jangid news chennai

जांगिड़ न्यूज चेन्नई

जांगिड़ न्यूज चेन्नई

जांगिड़ न्यूज चेन्नई

29 अगस्त 2022 को चेन्नई में राजस्थान के प्रतिष्ठित तारातरा 

मठ के महंत, पूज्य श्री श्री 1008 श्री प्रतापपुरी जी महाराज का भव्य स्वागत किया गया। महाराज श्री एक दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा पर चेन्नई पधारे, जहां उनका आगमन भक्तों के लिए दिव्य आनंद और आस्था का केंद्र बन गया।
माधावरम स्थित देवाराम जी देपड़ा निवास पर रात्रि में भजन-सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन कलाकार श्री विशनाराम जी सुथार ने भावपूर्ण भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। उनके भजनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया।
इस पावन अवसर पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री साँगाराम जी जांगिड़ ने महाराज श्री का पारंपरिक विधि से स्वागत कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चेन्नईवासी शामिल हुए और उन्होंने पूज्य महाराज श्री से दर्शन कर दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा, बल्कि भक्ति, संस्कृति और समाज में एकता के संदेश को भी बल प्रदान करने वाला सिद्ध हुआ।
x

Comments