Sr जांगिड साहेब से शिष्टाचार भेंट दिनांक 11 मई 2025, रविवार को तमिलनाडु के पूर्व पुलिस महानिदेशक आदरणीय सांगाराम जी जांगिड़ साहेब के आवास पर जांगिड़ समाज के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा शिष्टाचार भेंट की गई। इस अवसर पर IRS अधिकारी आदरणीय उमेश जी जांगिड़, तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपालकृष्ण जी मांकड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री चोखाराम जी मांकड़, कोषाध्यक्ष श्री हीरालाल जोहड़, तथा श्री सवाईराम जी उपस्थित रहे। इस सौहार्द्रपूर्ण मुलाकात के दौरान समाज के समग्र विकास, युवा पीढ़ी के उत्थान तथा संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। सभी पदाधिकारियों ने समाजहित में सामूहिक सहयोग और सकारात्मक पहल के लिए प्रतिबद्धता जताई। यह भेंट न केवल आपसी संवाद का एक सशक्त माध्यम रही, बल्कि समाज की प्रगति की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध हुई।