Skip to main content

श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा विश्वकर्मा मंदिर में होलिका दहन

 

श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा विश्वकर्मा मंदिर में होलिका दहन
श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज चेन्नई 

श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा विश्वकर्मा मंदिर में होलिका दहन का भव्य आयोजन

 चेन्नई, 14 मार्च शुक्रवार श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज चेन्नई द्वारा 13 मार्च को विश्वकर्मा मंदिर में होलिका दहन का कार्यक्रम अत्यंत धूमधाम और विधि-विधान से संपन्न हुआ। पंडित के.पी. वैष्णव जी ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजन विधि संपन्न करवाई। जांगिड़ समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल जी माकड़ और समाज के सभी सदस्यों ने होलिका की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर परिसर में होली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया, जिसमें पुरुषों ने होली के पारंपरिक गीत गाए और गैर नृत्य किया। महिलाओं ने भी लूअर और अन्य गीत गाकर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चुटकी भर गुलाल और फूलों से होली मनाई गई। मंदिर में बच्चों के लिए धुंधोत्सव का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मांकड़, पूर्व अध्यक्ष चोखाराम मांकड़, देवाराम देपड़ा, गोविंद राम देपड़ा, ओमप्रकाश लदोया, जांगिड़ समाज अध्यक्ष कन्हैयालाल मांकड़, कोषाध्यक्ष हीरालाल जोहड़, सचिव महेंद्र बुढ़ल, उपाध्यक्ष हमीराम कुलरिया, प्रेमराज सायल, गणपत लाल लदोया, राजेंद्र मांकड़, वागेश छड़ियां, प्रमोद पंवार, कैलाश गेपाल, राजेश मांकड़, ओमप्रकाश कुलरिया, गौतम जोहड़, रमेश कुलरिया, शेरा राम कुलरिया, बीजाराम सुन्देशा, रूपाराम धामु, जीवाराम सायल, राजेश छडिया, गणपत जोहड़, राजू देपदा एवं अन्य कई समाज बंधु उपस्थित थे। सभी ने मिल जुलकर होली की शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने का एक सफल प्रयास रहा।

Comments