Skip to main content

जांगिड़ ब्राह्मण समाज, चेन्नई का गौरवपूर्ण कदम — छात्रावास निर्माण हेतु भूमि विस्तार, रजिस्ट्री संपन्न

 जांगिड़ ब्राह्मण समाज, चेन्नई का गौरवपूर्ण कदम — छात्रावास निर्माण हेतु भूमि विस्तार, रजिस्ट्री संपन्न

Jangid news chennai


चेन्नई, माधवरम।

श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज, चेन्नई द्वारा समाजहित में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। माधवरम स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पीछे की 2081 वर्गफुट भूमि की रजिस्ट्री आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। इससे पहले मंदिर परिसर की भूमि 4100 स्क्वायरफुट थी, जो अब बढ़कर कुल 6181 स्क्वायरफुट हो गई है।


समाज इस अतिरिक्त भूमि पर छात्रावास निर्माण की योजना बना रहा है, जिससे बाहर से आने वाले समाज के विद्यार्थियों को आवास एवं अध्ययन की उत्तम सुविधाएं मिल सकें। इस उद्देश्य को लेकर कार्यकारिणी की बैठक शीघ्र आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी पदाधिकारी आपसी विचार-विमर्श के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लेंगे।


इस शुभ अवसर पर समाज के कई वरिष्ठ एवं सक्रिय पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से:


संस्थापक: श्री गोपालकृष्ण जी मांकड़, श्री भोमराज जी लदोया, श्री ओमप्रकाश जी आसलिया

अध्यक्ष: श्री कन्हैयालाल जी मांकड़

कोषाध्यक्ष: श्री हीरालाल जोहड़

सचिव: श्री महेन्द्र जी बूढ़ल

उपाध्यक्ष: श्री हमीराराम जी कुलरिया

पूर्व सचिव: श्री प्रमोद कुमार जी

 समाज की यह पहल केवल भूमि विस्तार नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को एक सशक्त शैक्षणिक आधार देने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है। यह निर्णय समाज की एकता, दूरदर्शिता और शिक्षा के प्रति उसकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Comments