उत्थान की दिशा में एक प्रेरणादायी संवाद — आदरणीय बालूराम जी से शिष्टाचार भेंट आज समाज के कुछ जागरूक, सक्रिय एवं विचारशील प्रतिनिधियों ने उतारमरूर में प्रतिष्ठित वरिष्ठजन आदरणीय श्री बालूराम जी से सौजन्य मुलाक़ात की। इस शिष्टाचार भेंट में श्री ओमप्रकाश जी आसलिया, श्री कन्हैयालाल जी मांकड़, श्री प्रमोद जी पंवार, श्री कैलाश जी गैपाल, श्री हीरालाल जी जोहड़ एवं श्री वागेश जी छड़िया जैसे समाजसेवीजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस संवाद का मुख्य उद्देश्य समाज के चहुंमुखी विकास, सामाजिक चेतना के विस्तार और भावी पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु आवश्यक दिशा और दृष्टिकोण पर विमर्श करना था। आदरणीय बालूराम जी ने अपने समृद्ध अनुभव, जीवन के व्यावहारिक ज्ञान और सकारात्मक सोच के आधार पर हमें कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने समाज में शिक्षा, युवा सशक्तिकरण, कौशल विकास, सामाजिक समरसता, और सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण जैसे विषयों पर विशेष बल दिया। बैठक का माहौल आत्मीय, प्रेरणादायक और अत्यंत उपयोगी रहा। हमने इस चर्चा के माध्यम से न केवल कई सारगर्भित विचार प्राप्त किए, बल्कि समाज की वर्तमान चुनौतियों...