जय श्री विश्वकर्मा! चेन्नई के श्री विश्वकर्मा मंदिर में जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा पूजा अर्चना व सामाजिक बैठक सम्पन्न चेन्नई, 27 मई (मंगलवार): अमावस्या के शुभ अवसर पर श्री विश्वकर्मा मंदिर, चेन्नई में श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना भक्तिभाव से की गई। समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल जी व अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम भावपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। पूजन उपरांत आयोजित बैठक में पूर्व सचिव प्रमोद जी पंवार सहित समाज के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान शिक्षा, स्वरोजगार, स्वास्थ्य सुविधाएं और समाज के समग्र विकास पर सार्थक चर्चा की गई। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और "जय श्री विश्वकर्मा" के जयघोष के साथ हुआ।