![]() |
Kavi dalichand ji satara |
माताजी का भजन
===================
मैया जी के मंदिर को मैंने फूलों से सजाया है
मैया मेरी चली आओ मैंने आपको बुलाया है
मैया तू ही अम्बे है मैया तू ही काली
मैया जगदम्बे है तूने जगत रचाया है
मैया जी के मंदिर को मैंने फूलों से सजाया है
हो मैया जी के मंदिर को.....
मैया तू यमुना है मैया तू सरयु है
मैया तू गंगा है पाप जग का मिटाया है
मैया जी के मंदिर को मैंने फूलों से सजाया है
हो मैया जी के मंदिर को.....
राम तेरा अपना है श्याम अपना तेरा है
माँ धन्य तेरा आचंल है बड़ा प्यार लुटाया है
मैया जी के मंदिर को मैंने फूलों से सजाया है
हो मैया जी के मंदिर को.....
मैया तू जननी है तेरे कदमो में जन्नत है
जो रहे तेरी पूजा में भव सागर तराया है
मैया जी के मंदिर को मैंने फूलों से सजाया है
मैया मेरी चली आओ मैंने आपको बुलाया है।।
*===================*
सिंग स्वारी चढ आना
भक्तों की लाज रखना
माताजी चरणम् गच्छामि.....
*जय श्री विश्वकर्मा जी की*
प्रार्थना कर्ता = दलीचंद जांगिड़ सातारा महाराष्ट्र
मोबाइल 9421215933
Comments
Post a Comment